राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने जरूरतबन्दों को बाटने के लिए180 कीटे राशन की एस डी एम को सौंपी

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने जरूरतबन्दों को बाटने के लिए180 कीटे राशन की एस डी एम को सौंपी

अनूप धीमान पालमपुर


भाजपा नेत्री एवं राज्य सभा सदस्य इन्दु गोस्वामी ने स्थानीय लोगों व समाजसेवियों की और से एकत्रित राशन की 180 किट पालमपुर के एसडीम धर्मेश रमोत्रा को जरूरतमंदों को देने के लिए आइमा पंचायत के प्रांगण में सोंपी।वही उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घडी में हम सब को मिलजुल कर इस भयानक कोरोना नामक वायरस से लड़ना है वही उन्होंने लोगो से अपील की अगर जरूरी ना हो तो घरों से ना निकले वही सोशल डिसटेनसिंग का पालन करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *