हिमाचल की एक राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव को बीजेपी ने प्रत्याशी को लेकर पैनल तैयार कर लिया गया है। हिमाचल बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशी को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई गई। अब पैनल हाईकमान को भेजा जाएगा। राज्यसभा प्रत्याशी कौन होगा इस पर हाईकमान ही अंतिम फैसला लेगा। बीजेपी चुनाव समिति के बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर हिमाचल चुनाव समिति विशेष बैठक संपन्न हुई है। इस बैठक में राज्यसभा के सदस्य चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है। उस चर्चा के बारे पूरी तरह से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करवा लिया जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व ही निर्णय लिया जाएगा। उ
