पशु चिकित्सालय पुजारली नंबर 4 में पशु चिकित्सक ना होने से लोग परेशान हैं धराड़ा करासा पुजारली नंबर चार वह शरोंथा चार पंचायतों के पशुपालकों के लिए खोला गया यह चिकित्सालय मात्र एक फार्मासिस्ट व एक सहायक फार्मासिस्ट के सहारे चल रहा है क्षेत्र में ज्यादातर लोग को का व्यवसाय गाय पालन है दूध व दूध उत्पाद बेचना कमाई का साधन है अगर कभी गाय बीमार पड़ जाए या गिर जाए तो उसके तुरंत उपचार सुविधा देना बिना चिकित्सक के लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है हालांकि वर्ष 2017 में इस क्षेत्र के लिए डेपुटेशन पर चिकित्सक नियुक्त हुआ है परंतु वह भी मात्र कुछ महीनों तक ही अपनी सेवाएं दे पाए
क्या कहते हैं अक्षय सिंह नैंटा की पुजारली-4 मैं 2016 से पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन मंत्री अनिल शर्मा व पूर्व सीपीएस एवं जुब्बल कोटखाई के पूर्व विधायक रोहित ठाकुर द्वारा जल्दबाजी में इसे पशु चिकित्सालय का दर्जा तो दे दिया गया परंतु इस अस्पताल में पशु चिकित्सक प्रदेश भाजपा सरकार में में इस चिकित्सालय में स्थाई चिकित्सक ही हाजरी तक अनुभव नहीं कि ! क्षेत्र के पशुपालक चिकित्सक ना होने से विकट समस्या से दो-चार हो रहे हैं
क्या कहते हैं एडिशनल चिकित्सक उधर जब इस संबंध में इस चिकित्सालय का कार्यभार संभाल रहे डॉ विकास रांटा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास पहले ही पशु चिकित्सालय टिक्कर का कार्यभार है और उन्होंने कहा आपातकालीन सेवा में पशु चिकित्सालय पुजारली नंबर 4 का कार्यभार भी संभाल रहे हैं