हिमाचल में सरकार जल्द ही बसों को चलाने की तैयारी कर ली है। जैसे-जैसे लॉकडाउन और कर्फ्यू में ढील देनी शुरू की है, वैसे ही वाहनों की आवाजाही को लेकर परिवहन विभाग तैयारियों में जुट गया है। प्रदेश के सभी आरटीओ को 20 हजार बसों के लिए सैनिटाइजर और चार हजार मास्क भेज दिए हैं। परिवहन विभाग का मानना है कि यह व्यवस्था आगामी तीन महीने के लिए की जानी है।
परिवहन विभाग के निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया ने बताया कि चूंकि कोरोना के चलते हिमाचल में बिना सैनिटाइज बसें नहीं चलाई जा सकती हैं। ऐसे में दिन में दो बार यह व्यवस्था जरूरी है। एक लीटर हाइपोकलोराइट से कम से कम 5 बसें सैनिटाइज होंगी। विभाग परिवहन निगम और निजी ऑपरेटर दोनों की बसें सैनिटाइज करेगा।