जिला भाजपा ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को पार्टी द्वारा जम्मू कश्मीर के चुनाव प्रभारी नियुक्त करने पर दी बधाई और पार्टी अध्यक्ष का किया आभार व्यक्त
हमीरपुर 15 नवम्बर 2020
हमीरपुर से जारी सयुंक्त प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा महामंत्री हरीश शर्मा अभय वीर सिंह जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा एवं जिला कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा ने केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को जम्मू कश्मीर का चुनाव प्रभारी नियुक्त होने पर बधाई दी है। यह नियुक्ति पार्टी के केंद्रीय कार्यालय दिल्ली से रविवार शाम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्णय अनुसार तत्काल रूप से प्रभावी मानी गई है। जिला भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमीरपुर के होनहार बेटे की काबिलियत को अच्छी तरह समझते हुए पार्टी अध्यक्ष बार-बार उन्हें कोई बड़ा काम सकते हैं जिस पर अनुराग ठाकुर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दिए गए कार्य को अच्छी तरह संपन्न कर पार्टी को विजयी बना रहे हैं।
जिला भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि अभी हाल ही में लेह लद्दाख काउंसिल के चुनाव हुए थे, वहां भी पूरी की पूरी चुनाव अभियान की जिम्मेदारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के कंधों पर पार्टी ने सौंपी थी। अनुराग ठाकुर ने वहां पर एक मंझे हुए खिलाड़ी की तरह पूरी तरह रणनीति बना कर, पार्टी का प्रचार प्रसार अभियान चुनाव के दौरान संभाला एवं लेह लद्दाख काउंसिल के हुए चुनावों में पार्टी के प्रत्याशियों ने भारी संख्या में जीत दर्ज करवाई। अनुराग ठाकुर वहां पर भी पार्टी की नीतियों एवं केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में पूरी तरह सफल रहे, फलस्वरूप लोगों ने बेहतर काम करने वाली पार्टी के प्रत्याशियों को जिताया। जिला भाजपा ने दावा किया कि लेह लद्दाख की ही तरह जम्मू-कश्मीर के स्थानीय निकाय चुनावों में भी पार्टी के प्रत्याशी भारी संख्या में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं जम्मू कश्मीर के चुनाव प्रभारी अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में पार्टी को विजय बनाएंगे