विधानसभा बजट सत्र :मुकेश जी अभी मुझे बोलने दो बाद में झप्पी मार दूंगा -उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर

विधानसभा बजट सत्र :मुकेश जी अभी मुझे बोलने दो बाद में झप्पी मार दूंगा -उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर

बजट पर चर्चा के दौरान उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि सीएम जयराम द्वारा पेश किए गए तीसरे बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। लेकिन उनका अधिकतर समय नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर अटेक किया उन्होंने आरोप लगाया कि मुकेश अग्निहोत्री जब उद्योग मंत्री थे तो अधिकतर बजट हरोली विधानसभा में लगा । उन्होंने कहा कि पिछली सरकार का हिडन एजेंडा था। वाशिंग मशीन खरीदी 15 करोड़ की जिसकी विजिलेंस जांच चल रही है। वाशिंग मशीनों के आबंटन में बड़े स्तर और गड़बड़ी हुई। इस पर नेता विपक्ष ने उठ कर कहा कि सरकार खुल कर जांच करवाएं। मामले ओर उद्योग मंत्री और नेता विपक्ष में नोंक झोंक हुई। इस बीच उद्योग मंत्री ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को शांत करने के लिए कह दिया मुकेश जी अभी बोलने दो बाद में झप्पी मार देंगे आपने महेंद्र सिंह के साथ भी झप्पी मारी थी इसके बाद उद्योग मंत्री ने कहा कि इंडक्श हीटर के आबंटन में भी भेदभाव किया गया। इसके अलावा साइकल भी दिए गए जिसमें हरोली में 1340, कुटलैहड़ और अन्य विधानसभा में कम। उन्होंने कहा कि एक विधानसभा हरोली क में ही सब कुछ दे दिया गया। इस पर अग्निहोत्री ने कहा कि गलत क्या हुआ यह बताओ टेंडर नहीं हुआ तो बताओ। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की बात करें कितने को रोजगार मिला कितने उद्योग लिए।उद्योग मंत्री ने कहा हरोली में बिल्डिंग्स बना दी। खड्ड नामक स्थान पर 435 करोड़ का भवन, 3.80 करोड़ छात्रावास ,क

उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली को अन्य विधानसभा क्षेत्रों का हक दिया गया। उन्होंने कहा कि हरोली विस् 40.35 करोड़ खर्च किया। जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में इसके मुकाबले बहुत कम पैसा दिया गया। नेता विपक्ष ने कहा मिस्टर मंत्री सारा इंडस्ट्रियल एरिया बिक गया। इस पर उद्योग मंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर मीट पर कांग्रेस भी गई थी। बताएं कितने उद्योग लगे। मंदी के दौर में भी जयराम ने इनवेस्टर मीट का बीड़ा उठाया। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि उद्योग मंत्री रहते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन हमारी सरकार ने 10 हजार करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग कर दी है। उद्योग मंत्री ने कहा एक भी बात झूठ होगी तो मैं इस्तीफा दूंगा। नेता विपक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा करवाई गई इन्वेस्टर मीट का कांगड़ा डीसी के पास 18 करोड़ का बिल है। बद्दी व्यापार केंद्र बनाया जो खराब हो गया। नेता विपक्ष ने इस पर कहा 15 करोड़ की प्रॉपर्टी 2 लाख में बेच दी। 

हालाँकि उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को जयराम सरकार के जनमंच से बहुत दिक्कत है लेकिन जनमंच अगले तीन साल चलता रहेगा उन्होंने बजट पर बोलते हुए कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया हैं और ये जयराम सरकार का जनता हितेषी बजट हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *