भोपाल. कोरोना रेड जोन भोपाल में ज़रा सी चूक भारी पड़ रही है. यहां एक पंडितजी आशीर्वाद के साथ नये-नवेले दूल्हे को कोरोना दे गए. अब दूल्हा और उसका भाई दोनों का इलाज चल रहा है. दुल्हन को वापस मायके भेज दिया गया है. भोपाल में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. एक दिन में 4 लोगों की मौत हो गयी और संक्रमण की चपेट में इमरजेंसी सर्विस 108 एंबुलेंस के 36 कर्मचारी आ गए हैं.भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र का ये मामला है. इस इलाके की बिजली कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार में हाल ही में बेटे की शादी हुई है. सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए शादी में तय संख्या में ही लोग बुलाए गए. कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस सहित सारे नियम फॉलो किए गए, लेकिन तकदीर का लिखा कोई बदल नहीं सकता. वर-वधु के बीच कोरोना वायरस आ गया. शादी के बाद बहू घर आयी तो परंपरा के मुताबिक घर में कथा करायी गयी. कथा करने के लिए पंडितजी को बुलावा भेजा गया.
कथा में वर-वधु दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे. पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना और कथा हुई. वर-वधु को आशीर्वाद देने के बाद पंडिचजी अपने घर लौट गए. लेकिन अगले ही दिन पता चला कि पंडितजी को तो कोरोना हो गया है. उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह खबर जब शादी वाले घर पहुंची तो हड़कंप मच गया. फौरन कथा में मौजूद 12 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया. दूल्हा और उसके बड़े भाई की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. यानि पंडितजी आशीर्वाद के साथ कोरोना भी बांट गए.