अतुल टांगरी ने साथियों सिदार्थ बाली, अमित अरोड़ा, मनदीप सिंह, अमित कुकरेजा ,सौरभ कपूर ने आईजीएमसी के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में 5 माइक्रोओवन 1 हिटपीलर भेँट किये , ये सभी सामान आई जी एम सी के डॉ राहुल गुप्ता को सौंपा गया अतुल टांगरी और साथियों ने कहा कि ये सब हमने मरीजों के लिए सेवा भावना से अस्पताल के कोविड 19 आइसोलेशन वार्ड के लिए समर्पित किया
