शिमला जिले में संजौली, खलीनी, कसुम्पटी, यूएस क्लब, कनलोग, न्यू शिमला, मैहली, विकासनगर, टूटीकंडी, नवबहार, मिडल बाजार, टूटु, बालूगंज, दुर्गापुर, नजदीक पुराना बस स्टेंड, आईजीएमसी, आरट्रैक, सेना अस्पताल, मशोबरा, जुब्बल-कोटखाई, रामपुर, रोहड़ू के अलावा चंबा और मंडी से नए मामले आए हैं। हमीरपुर के जिला लोक संपर्क अधिकारी और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
