झाकड़ी|ज्यूरी के समीप सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना देर शाम करीब 9:15 बजे हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीप एचपी 26–9999 में दो लोग बधाल की ओर से ज्यूरी आ रहे थे। ज्यूरी के समीप जीप गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों में एक किन्नौर और एक मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है। शवों को खाई से निकालने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बताया जा रहा है कि दोनों लोग निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे। ज्यूरी से बधाल की ओर निकले थे और जब वापस बधाल से रिहायश ज्यूरी आ रहे थे तो अचानक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों में मोती लाल नेगी ऑपरेटर किन्नौर व राजू फोरमैन मंडी निवासी शामिल हैं।