शिमला जिले के चौपाल मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर चौपाल झिकनी पुल मार्ग पर चौकिया नामक स्थान पर एक बोलेरो कैंपर एचपी 08-0540 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 6 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से सभी को सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया गया। जहां 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया।
इस दुर्घटना में राहुल पुत्र दुर्गा सिंह, सुनील पुत्र शिव लाल चंदेल और अंकुश पुत्र देवीराम की मौत हो गई। घायलों में रोनी पुत्र रामलाल, सुरेश पुत्र बेली राम आैर पंकज पुत्र सुखराम शामिल हैं। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। । घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम चौपाल अनिल चौहान और डीएसपी वरुण पटियाल सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचे तथा फौरी राहत प्रदान की। डीएसपी वरुण पटियाल ने मामले की पुष्टि की है। कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है
