शिमला जिला के चौपाल उपमंडल में शनिवार शाम करीब आठ बजे ग्पंचायत रुसलाह के शेईला गांव में रह रहे नेपाली मूल के व्यक्ति दिनेश बहादुर के घर से उसके डेढ़ साल के बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया, बच्चे के मां बाप द्वारा चिल्लाने व शोर मचाने से कुछ दुरी पर तेंदुआ बच्चे को छोड़ कर भाग गया । मां बाप ने अपने ढेड़ साल के बच्चे को उसी समय नेरूवा अस्पताल लाया जंहा डाक्टरो ने बच्चे को मृत घोषित किया । मृतक बच्चे का नेरूवा अस्पताल मे पोस्टमार्टम किया जाएगा । प्राप्त सुचना के अनुसार यह घटना उस समय की है जब रात के समय 8 से 9 बजे के करीब बच्चा जब डेरे के बाहर था तो अन्धेर का फायदा उठा कर तेंदुए ने बच्चे को अपना शिकार बना लिया इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है आसपास के गाँव के लोग प्रशासन से करमांग कर रहे कर रहे है इस आदमखोर तेंदुए को जल्द पकड़ा जाए ताकि ये किसी औऱ को शिकार ना बनाए
