शिमला:देवत पंचायत की प्रधान सदस्यों के साथ मिलकर मास्क बनाकर पंचायत वासियों बांट रही है

शिमला:देवत पंचायत की प्रधान सदस्यों के साथ मिलकर मास्क बनाकर पंचायत वासियों बांट रही है

चौपाल विधानसभा के देवत पंचायत की प्रधान शांता चंदेल व सचिव ने मास्क बनाए जिसमे मास्क बनाने व बाँटने मे उप प्रधान शौकत अली , अनिता ठाकुर ( सचिव) , रीना शर्मा (सिलाई अध्यापिका) , द्वारिका शर्मा, ललिता चौहान , शकुंतला चौहान, तारा ताल्टा, हसीना शेखी, अली, यामीन, रमेश जनदेव, अक्षय शर्मा, वार्ड सदस्य राकेश शर्मा, स्वर्णा शर्मा, परमा नंद तालटा (टेलर) बनाने मे लगे है जिसमे युवा समाजिक कार्यकर्ता विशाल चौहान समाजसेवी रमेश जंदेव आदि सभी के साथ मास्क बाँटने मे लगे है देवत पंचायत के प्रधान व सभी लोग इसके बाद दूसरी पंचायतों के लिये भी मास्क बनायेगी ! इस प्रधान ने दूसरे पंचायत प्रतिनिधियों के लिये मिसाल पेश की है ! वही समाजिक कार्यकर्ता विशाल चौहान ने कहा की उनकी पंचायत मे हर घर मे ऐसे लोग है जो ऐसे समय मे काम करने को तैयार रेहते है

मुहिम को सफल बनाने के लिए अपनी जेब के पैसे से प्रधान व सचिव ने सारा खर्च उठाया ||

एक बहुत ही सराहनीय कदम है! जिससे दूसरी पंचायत के लोग भी ये केहते सुने जा रहे है की प्रधान हो तो एसा देवत पंचायत प्रधान व सभी सहयोगियों ने सभी प्रधानों व सिलाई अध्यापिकाओ और जिनके भी घर मे सिलाई मशीन है वो आस पास के क्षेत्रों के लिये मास्क बनाये ! ऐसे समय के लिये ही लोग जनप्रतिनिधि चुनते है !
खंड विकास अधिकारी चौपाल अरविन्द गुलेरीया ने ने स्वयं देवत पंचायत जाकर पंचायत प्रतिनिधिओ का होँसला बढ़ाया उन्होने पंचायत प्रधान की प्रश्नसा की औऱ कहा कि इस मुुशकीलघड़ी से निपटा जा सकता है ऐसे छोटी छोटी मुहिम देश मे बड़ा बदलाव लाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *