शिमला:ननखड़ी में कार गिरी 2 महिलाओं की मौत,3 महिलाएं घायल

शिमला:ननखड़ी में कार गिरी 2 महिलाओं की मौत,3 महिलाएं घायल

शिमला जिला के ननखड़ी तहसील में नालाबन के समीप एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो महिलाओं की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि तीन गंभीर रूप से घायल महिलाएं खनेरी अस्पताल में दाखिल है। इस कार में सभी महिलाएं सवार थी हादसे के कारणों का अभी तक कोई पता नह चला है।

जिला शिमला के ननखड़ी में नालाबन के पास के कार दुघर्टना ग्रस्त हो गई।।

करीब 4:15 बजे पुलिस थाना ननखड़ी पुलिस को सूचना मिली कि नालाबन के पास एक हादसा हुआ है। इस सूचना पर एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक सेंट्रो कार नंबर सीएच04 बी 5870 सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खड्ड में गिर गई।
हादसे में गांव आडू डाकघर दनावली निवासी दो महिला अलमा उम्र 57 वर्ष (चालक) और 47 वर्ष की गरजा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही मीरा देवी उम्र 47, शकुंतला देवी 40 वर्ष और सत्या उम्र 38 वर्ष घायल हो गई।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *