शिमला:प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक पीटरहॉफ में शुरू,कोविड 19 से जुड़े विषय पर  चर्चा और फैसले हो सकते हैं

शिमला:प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक पीटरहॉफ में शुरू,कोविड 19 से जुड़े विषय पर चर्चा और फैसले हो सकते हैं

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही बैठक में सभी मंत्री भी बैठक में मौजूद हैं। यह बैठक होटल पीटरहॉफ में हो रही। आज ऐसा पहला मौका है जब कैबिनेट की बैठक प्रदेश सचिवालय में ना होकर होटल में हो रही है। कैबिनेट की बैठक में परिवहन व्यवस्था, व्यवसायिक गतिविधियों, रिसोर्स मोबेलाइज़शन, विभिन क्षेत्रों में गतिविधियों को शुरू करने और स्वास्थ्य सुविधाओं को गांवों के स्तर पर मजबूत करने पर निर्णय हो सकतें है।

कैबिनेट बैठक में अन्य राज्यों की तर्ज पर हिमाचल में भी शराब पर कोरोना सेस लगाने पर विचार किया जा सकता है। पर्यटन व उद्योग क्षेत्र के अलावा आम लोगों को भी कई तरह की वित्तीय सहायता प्रदान करने के फैसले ले सकते हैं। पिछली कैबिनेट की बैठक में हुए पेट्रोल-डीजल पर एक रुपये प्रति लीटर की दर से वैट बढ़ाने के फैसले पर सरकार ने आम लोगों से दस दिन तक आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं। इसके बाद नई दरें लागू की जाएंगी। नई दरें लागू होने के बाद प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते है।गोरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में लाकडाउन 3 में हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से हिमाचल में आने वाले हिमाचल के लोगों की एंट्री सबसे बड़ा मुद्दा इस वक़्त है इस पर सरकार क्या फैसला लेती है इस पर भी सभी की निगाहें टिकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *