रोहडू सुंगरी सडक़ मार्ग पर कांसा कोटी से आधा किलोमीटर समरकोट की तरफ एक आल्टों कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस सडक़ हादसे में 19 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अर्पित निवासी गावं व डाकघर कुटाड़ा तहसील व थाना रोहडू के रु प में हुई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी गई है।
