हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार सुबह अचानक स्वास्थ्य खराब होने के चलते शहरी विकास मंत्री की पत्नी को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल लाया गया। यहां पर उनका कोविड टेस्ट हुआ जो कि पॉजिटिव आया।इसके बाद शहरी विकास मंत्री कोविड टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही शहरी विकास मंत्री के बेटे भी कोरोना संक्रमित हुए हैं।
