शिमला.
शिमला में कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध युवक सामने आया है. युवक को शिमला के IGMCमें भर्ती किया गया है.बताया जा रहा है कि शिमला जिले के घैणी क्षेत्र का 32 वर्षीय युवक थाईलैंड के बैंकॉक से कुछ दिन पहले ही लौटा है. युवक वहां होटल में काम करता है. बुधवार को खांसी और जुकाम की समस्या के बाद पीड़ित ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचित किया. इसके बाद मरीज को आईजीएमसी में आईसोलेसन में रखा गया है. वहीं, युवक का स्वाइन फ्लू और कोरोना का टेस्ट लिया है. इसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है गौरतलब हैं कि हिमाचल में अब 8 सन्दिग्ध मामलों में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं