शिमला आईजीएमसी  में अब होंगे सिर्फ इमरजेंसी ऑपरेशन

शिमला आईजीएमसी में अब होंगे सिर्फ इमरजेंसी ऑपरेशन

हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में अब सिर्फ इमरजेंसी ऑपरेशन ही होंगे। अस्पताल में रूटीन में होने वाले गैर जरूरी ऑपरेशनों को आगे की तारीखों के लिए टाल दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने वीरवार को कॉलेज प्राचार्य और विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक के बाद यह फैसला लिया है।
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते डॉक्टर मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर सजग है।

चूंकि, अस्पताल में भारी भीड़ होती है तो उस भीड़ को कम करने के लिए यह फैसला लिया है। अस्पताल में रोजाना औसतन 60 ऑपरेशन होते हैं। इनमें 15 ऑपरेशन तो आपातकालीन स्थिति में किए जाते हैं। ऐसे में अब आपातकालीन ऑपरेशन ही चिकित्सक करेंगे, जबकि जो ऑपरेशन बाद में हो सकते हैं, उन्हें चिकित्सक अगली तारीखों पर करेंगे। यही व्यवस्था बाकी के विभागों पर भी लागू होगी। आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सक अधीक्षक डॉ. जनकराज ने इसकी पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *