शिमला
शिमला : कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां कोरोना से फिर 5 लोगों की मौतें हो गई है। इनमें पहली मौत तिब्बतीयन कालोनी न्यू बस स्टैंड शिमला के रहने वाले 76 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट 9 नवम्बर को पॉजिटिव आई थी, जिसके चलते इसे डीडीयू में भर्ती करवाया गया था, लेकिन ज्यादा तबियत बिगडने के चलते इसे आईजीएमसी ले जाया गया। जहां पर व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। दूसरी मौत अर्की सोलन के रहने वाले 69 वर्षीय व्यक्ति की हुई है।
व्यक्ति को गंभीर हालत में 9 नवम्बर को आईजीएमसी लाया गया था। इसे सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही थी, लेकिन इसकी भी मौत हो गई है। तीसरी मौत शिमला टॉलैंड के रहने वाले 92 साल के व्यक्ति की हुई है। बीते 30 अक्तूबर को व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और 31 अक्तूबर को इसे आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था।
यह व्यक्ति निमोनिया से भी ग्रसित था। इसकी आज सुबह मौत हो गई है। चौथी मौत जोगिंद्रनगर मंडी के रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। इसे 8 नवम्बर को आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था। यह व्यक्ति कोरोना के साथ निमोनिया से भी ग्रसित था। आज 12 बजे व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा पांचवीं मौत 87 वर्षीय रिकांगपिओ के रहने वाले व्यक्ति की हुई है। इस व्यक्ति को अस्पताल में जब लाया गया था तो चिकित्सक ने इसे तुरंत मृत घोषित कर दिया था। यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था।