प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में IGMC में 2 हेल्थ वर्कर कोरोना के संदिग्ध मरीज़ बताए जा रहे हैं। दोनों मरीज़ों को दीन दयाल अस्पताल में रखा गया है जहां MS लोकेंद्र शर्मा ने इनकी जांच की है। इनके टेस्ट हो चुके हैं और रिपोर्ट आना अभी बाकी है। ये दोनों अपनी ड्यूटी के दौरान ही हल्के बीमार हुए हैं जिससे इनकी जांच हो रही है औऱ इन्हें संदिग्ध आवस्था में रखा जा रहा है।
