प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के सीनियर रेजिडेंट ऑर्थो डॉक्टर आदित्य अहलावत ने अस्पताल समीप निज़ी किराए के कमरे में शव मिला है । आदित्य अहलावत हरियाणा का रहने वाला है पिछले डेढ़ साल से आईजीएमसी में अपनी सेवाएं दे रहा था। शुक्रवार से आदित्य ड्यूटी नहीं पहुंचा तो आज उसके कमरे में जाकर देखा तो बिस्तर पर उसका शव मिला।
एस पी शिमला ओमपति जम्वाल ने पुष्टि की है कि डॉक्टर का शव आई जी एम सी के समीप निजी किराए के कमरे में मिला है पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही हैं