शिमला शहर में कल जो कर्फ्यू ढील में गाड़ी लेकर सामान खरीदने आएंगे वो आएंगे तो गाड़ी में पर जाएंगे पैदल क्योंकि गाड़ी तो जब्त हो जाएगी। ये चेतावनी शिमला पुलिस ने जारी की हैं यह उन लोगों को लागू नहीं होगी जो अपनी दुकान के लिए होलसेल से सामान लेने के लिए आएंगे या लेकर जाएंगे।
