शिमला : कार और ट्रक की टक्कर  एक की मौत, दो बहनों व ड्राइवर घायल

शिमला : कार और ट्रक की टक्कर एक की मौत, दो बहनों व ड्राइवर घायल

शिमला जिला कुमारसैन के खेखर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो लड़कियों घायल हो गई।। घायलों को इलाज के लिए रामपुर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ट्रक और ऑल्टो कार में हुई टक्कर के कारणों की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर HP 32A 3401 आल्टो 800 की ट्रक संख्या HP 63E 5200 की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में यशवंत गांव उम्र 41 संगलवाडा थुनाग मंडी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी चालक नारायण सिंह उम्र 46 गांव धवारा डा संगलवाडा थुनाग मंडी सहित चेतन लता उम्र 16 और ज्योति पुत्री यशवंत उम्र 14 संगलवाडा थुनाग मंडी हादसे में घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है छानबीन जारी है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *