शिमला के आईजीएमसी में कोरोना से एक और महिला मरीज की मौत हो गई है । शिमला के लक्कड़ बाजार की रहने वाली 42 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला को बुखार और सांस की दिक्कत होने के कारण सोमवार को आईजीएमसी में दाखिल किया गया था। अस्पताल में उपचाराधीन महिला ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। वहीं आईजीएमसी में यूरोलॉजी विभाग के हेड भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दे प्रदेश में अब तक 39 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।
