शिमला: कोरोना वाईरस के चलते रामपुर का फ़ाग मेला रद्द

शिमला: कोरोना वाईरस के चलते रामपुर का फ़ाग मेला रद्द

रामपुर। कोरोना वायरस के खौफ के चलते 11 से 14 मार्च तक प्रस्तावित रामपुर का फाग मेला रद्द कर दिया गया है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने फैसला लिया है। चार दिवसीय मेला बुशहर रियासत के महल एवं वीरभद्र सिंह के घर पद्म पैलेस में मनाया जाता है। इस बार यहां न तो देवी-देवता पहुंचेंगे और न ही स्थानीय लोग। नाच-गाने का दौर भी नहीं होगा। जाख देवता मात्र मेले की औपचारिकताएं निभाएंगे। सोमवार को रामपुर में एसडीएम कार्यालय में उपमंडल अधिकारी नरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश सरकार ने सभी उत्सवों पर प्रतिबंध लगा दिया है।कोई भी सार्वजनिक सभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। ऐतिहासिक फाग मेले के पारंपरिक अनुष्ठान पूरा करने को एक या दो देवता ही महल का दौरा करेंगे। बाजार के नजदीक एनएच-5 के साथ कोई भी व्यावसायिक दुकानें आवंटित नहीं की जाएंगी। सभी पार्षदों को सूचित कर दिया है। एसडीएम ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक सभा में जाने से बचें और कोरोना वायरस को दूर रखने के लिए सभी सावधानी बरतें। बैठक में डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा, तहसीलदार एवं कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद विपिन ठाकुर, नप अध्यक्ष सुमन घाघटा, पार्षद नीलम गुप्ता, उषा चौहान, विशेषर लाल, कर्ण शर्मा और अनु गोस्वामी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *