शिमला जिला की पहली मुस्लिम महिला डॉ रजिया सुल्तान को बेस्ट रिसर्च स्कॉलर ऑफ द इयर अवार्ड से नवाजा जाएगा

शिमला जिला की पहली मुस्लिम महिला डॉ रजिया सुल्तान को बेस्ट रिसर्च स्कॉलर ऑफ द इयर अवार्ड से नवाजा जाएगा

शिमला जिला के चौपाल तहसील की देवत पंचायत से कोटखाई के हुल्ली गांव में विवाहित डॉ. रजिया सुल्तान को बेस्ट रिसर्च स्कॉलर ऑफ द इयर अवार्ड से नवाजा जा रहा है। उन्हें आईआरडीपी अवार्ड के तहत यह सम्मान चैन्नई में दिया जाएगा। रजिया जिला शिमला से पहली मुस्लिम महिला हैं, जिन्होंने अपनी पीएचडी पूरी की है। लॉकडाउन में भी उन्होंने पढ़ाई को रुकने नहीं दिया और दो छोटे बच्चों के बावजूद 70 से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कार्यशालाओं में भाग लिया। यूजीसी केयर जरनल में उनके पेपर भी पब्लिश हुए और इसी के चलते उन्हें बेस्ट रिसर्च स्कॉलर अवार्ड के लिए चुना गया। इस अवार्ड के लिए देशभर से से दस लोग चुने गए, जिनमें से रजिया सुल्तान भी एक हैं।

डॉ रजिया सुल्तान का कहना है कि मेरे माता पिता का भरपूर आशीर्वाद और उसके बाद मेरे सास ससुर मेरे पति का भरपूर सहयोग रहा और मेरे टीचर डॉ मोख्टा व पब्लिक ऐडस्ट्रेशमिशन विभाग के गुरुजनो की प्रेरणा से में सफल हो पाई हूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *