शिमला :जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट में कार्यरत्त कर्मचारी की गाड़ी गिरी, कर्मी की हादसे में मौत

शिमला :जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट में कार्यरत्त कर्मचारी की गाड़ी गिरी, कर्मी की हादसे में मौत

शिमला,,,थाना बालूगंज बालूगंज के तहत HP13 -6134 आज सुबह अढ़ाई बजे हादसे का शिकार हो गई व लुढ़ककर 100 मीटर नीचे लुढ़क गई। जाठिया देवी के नज़दीक हुई इस दुर्घटना में एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान विपिन कुमार कंडाघाट सोलन निवासी के रूप में हुई है। विपिन कुमार जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट में कार्यरत था। सुबह निज़ी काम से जुब्बडहट्टी से टुटू आ रहे थी कि गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *