शिमला : जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त,  क्लीनर की मशीन के नीचे दबने से मौत

शिमला : जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त, क्लीनर की मशीन के नीचे दबने से मौत

चौपाल से 9 किलोमीटर दूर खगना में  एक जेसीबी मशीन  Hp82 1363 सड़क की  अचानक मशीन सड़क से नीचे लुढ़क गई मशीन में बैठा क्लीनर मशीन की चपेट में आने से मशीन के नीचे दब गया जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान मुनीश सन ऑफ शेर सिंह गांव बुगल पोस्ट ऑफिस पैंथल उम्र 24 वर्ष डिस्टिक कांगड़ा के रूप में की गई है घटना की सूचना जैसे ही पुलिस थाना चौपाल को मिली पुलिस थाना चौपाल से एचसी नरेश कुमार व उनके सहयोगी ने घटनास्थल पर जाकर स्थानीय लोगों की सहायता से मृतक को जेसीबी के नीचे से निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल ने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *