शिमला :नारकंडा के डॉ मंगत राम डोगरा को मिलेगा हिमाचल गौरव सम्मान,15 अगस्त को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

शिमला :नारकंडा के डॉ मंगत राम डोगरा को मिलेगा हिमाचल गौरव सम्मान,15 अगस्त को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

शिमला


15 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम करेंगे सम्मानित

देश के जाने माने नेञ चिकित्सक डा मंगतराम डोगरा को राज्यस्तरिय स्वतञता दिवस मे 15 अगस्त को प्रदेश सरकार हिमाचल गौरव सम्मान से सम्मानीत करेगी।
जिला शिमला की कुमारसैन तहसील के सिंहल नारकड़ा पंचायत के जल गाव के बागवान परिवार से तालुक रखने वाले डा मंगतराम डोगरा को प्रदेश गौरव सम्मान मिलने से क्षेञ के लोगो में खूशी की लहर है।वही हिमाचल गौरव सम्मान मिलने पर उनकी 97 वर्षीय माता मोतु देवी फूली नहीं समा रही है। उनके भाई व डोगरा फल मंडी नारकड़ा के सचालक लालचंद डोगरा ने प्रेस को जारी ब्यान मे बताया कि उनके बड़े भाई को प्रदेश का सबसे बड़ा सम्मान मिलना हमारे परिवार के लिए बडे मान की बात है।जिसके लिए हम प्रदेश सरकार का धन्यवाद प्रकट करते है।उन्होने कहा कि डा मंगतराम डोगरा ने अपना केरियर आईजीएमसी शिमला से आरभ किया उसके बात साल 1989 में अमेरिका से एक फेलोशिप मिली थी जिसमे एकमाञ डाक्टर एमआर डोगरा थे।जिसके बाद इन्होने आपनी सेवाए पीजीआई चंडीगढ मे दी जहा पर वह नेञ विभाग के प्रमुख रहे। डॉक्टर डोगरा की गिनती देश के नामी डाक्टरो मे की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *