शिमला. कोरोना के कििचलते टकलों और चर्चाओं के बीच कांग्रेस (की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka शिमला पहुंची है. प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार दोपहर को शिमला में अपने निजी आवास छराबड़ा पहुँची हैं. हालांकि, उनके बच्चे पहले ही शिमला पहुंच चुके थे. उन्होंने जिला प्रशासन के पास जिले में एंट्री के लिए आवेदन किया था, जिसे मंजूर करने के बाद प्रियंका कुछ दिन के लिए अपने शिमला आवास पहुंची हैं. कायदे के अनुसार, उन्हें अब होम क्वारंटीन (Quarantine) रहना पड़ेगा
