शिमला की संजौली पुलिस को कार की तलाश है । पुलिस को अंदेशा है कि इसे नशा करने वालो ने नशे कि सप्लाई करने के लिए चोरी किया होगा । संजौली पुलिस ने आईपीसी ( IPC ) की धारा -379 के तहत मामला दर्ज किया है । पुलिस ने कार ( HP030-0949 ) की तस्वीर जारी करते हुए कोई जानकारी होने की सूरत में मोबाइल नंबर 88947-28041 पर सूचित करने का आग्रह किया है । शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( सिटी ) का कहना है कि कार को चोरी किया गया है । कई मर्तबा कार का इस्तेमाल करने के बाद इसे लावारिस तौर पर भी पार्क कर दिया जाता है । इसी मकसद से तस्वीर सोशल मीडिया के लिए भी जारी की गई है । उन्होंने माना कि नशेडी या फिर कबाड़ी भी इस घटना को अंजाम दे सकते हैं ।
