शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भराडीघाट के नजदीक दसेरन गांव के पास दर्दनाक हादसा हुआ स्कुटी सवार दंपति ट्रक के टायर के नीचे आने से मौके पर मौत हो गयी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दम्पत्ति बालकृष्ण और कांता देवी स्कुटी पर सवार हो अपने गाँव डाबर नमहोल बिलासपुर की तरफ जा रहे थे और ट्रक दाड़लाघाट से सीमेंट लेकर कुल्लु जा रहा था स्कूटी ट्रक से टकराई और दोंनो दम्पति ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गए जिससे दम्पति की मौके पर मौत हो गयी पुलिस ने 279,304 a के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस स्टेशन दाड़लाघाट के एस एच ओ मोती सिंह ने मामले की पुष्टि की है