शिमला पुलिस के मुताबिक सुरेन्द्र देव पुत्र स्व. श्री निरंजन दास निवासी सैट नं0 1, फ्सर्ट फ्लोर, द मदर, लोअर कैथु शिमला व उम्र 67 साल को मृत अवस्था में IGMC शिमला लाया गया है जिस सूचना पर पुलिस IGMC शिमला पहुंची तथा हालात तस्दीक करने पर पाया गया कि अपनी तीन वर्षीय पोती को लेकर स्कूल जा रहा था तथा ताराहाल के पास पैर फिसलने के कारण दीवार से टकराया। जिस पर सुरेन्द्र उपरोक्त को IGMC ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
