शिमला जिले में सोमवार से बार्बर शॉप खुल जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को तीन शिफ्टों में करीब 193 बारबर को ट्रेनिंग दी और बताया कि कैसे वह काम करेंगे। बार्बर शॉप में अगर दो कुर्सियां हैं तो उसमें एक समय में केवल एक ही ग्राहक प्रवेश कर पाएगा। चार कुर्सी वालों पर भी यही नियम लागू होगा। पांच कुर्सी वाले दो ग्राहकों को बिठा सकेंगे। ब्यूटी पार्लर में भी यही नियम लागू होगा। छह कुर्सी वाले ब्यूटी पार्लर में केवल तीन महिलाएं ही बैठ पाएंगी। इन गाइडलाइंस में सामाजिक दूरी का ध्यान रखा है। जिला प्रशासन की ओर से पहले से तय किए रेट ही ग्राहकों से वसूल किए जाएंगे। रेट लिस्ट दुकान में सामने टंगी होनी चाहिए। नियमों के धता बताने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शनिवार को दिए प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बताया कि काम करते समय किस तरह से एप्रैन, टोपी, मास्क, दस्ताने पहनने हैं और कैसे औजारों का इस्तेमाल करना है। यह भी निर्देश दिए हैं कि जो भी व्यक्ति ग्राहक बनकर उनकी दुकान में आता है उसका नाम, पता और मोबाइल नंबर रजिस्ट्रर में दर्ज करना अनिवार्य होगा। दुकान में सैनिटाइजर, ग्राहकों को ऑनलाइन और फोन पर बाल कटवाने की बुकिंग लेनी होगी। बाल काटने के बाद कुर्सी को सैनिटाइज करना होगा। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कहा कि सोमवार से सुबह साढ़े नौ से शाम साढ़े पांच बजे तक सभी बार्बर शॉप खोल दी जाएगी। शनिवार को बार्बर शॉप चलाने वालों को कालीबाड़ी हाल में तीन शिफ्टों में प्रशिक्षण दिया है।
