शिमला
न्यू शिमला के सकते तीन स्थित रावत निवास में आग लग गई। आगजनी की इस घटना में प्रथम फ्लोर में सो रहा 68 वर्षीय बजूर्ग विक्रम सिंह रावत जिंदा जल गया। हालांकि मोके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग की लपटों से घिरे बुजुर्ग को बचाने का भरसक प्रयास किया और उसे कमरे से निकलकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया,लेकिन अस्पताल पहुंचते ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस और दमकल कर्मी आग पर क़ाबू पाने में नाकाम रहे।