शिमला में आज एक और कोरोना पॉजिटीव 58 वर्षीय व्यक्ति संजौली का रहने वाला है ये 30 मई को गुरुग्राम से लौटा था पहले ये व्यक्ति होंम कोरनटिन था लेकिन लक्षण के का आईजीएमसी में उपचाराधीन था कल इसका सैम्पल हुआ था आज इसकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई है शिमला जिला में अब एक्टिव केस 4 हो गए हैं जबकी टोटल केस अब तक 13 आये है
अगर हिमाचल की बात की जाए तो आज 11 पॉजिटीव और 29 लोग ठीक हुए है