शिमला में आज 13 पॉजिटीव मामले आये जानिए कंहा से है प्रदेश में161 नए मामले, 69 रिकवर हुए

शिमला में आज 13 पॉजिटीव मामले आये जानिए कंहा से है प्रदेश में161 नए मामले, 69 रिकवर हुए

शिमला


प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 161 नए मामले आए हैं, जबकि 69 मरीज ठीक हुए हैं। इन मामलों में जिला शिमला में 13 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें 3 मामले आईजीएमसी की ट्राइज वार्ड के हैं। जबकि अन्य 3 मामले आईजीएमसी की फ्लू ओपीडी के हैं। इसके साथ ही पंजाब से लौटे एक ही परिवार के 3 लोग भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके साथ ही एक मामला पीएनबी बैंक के कर्मचारी के संपर्क में आने से एक और व्यक्ति संक्रमित हुआ है। वहीं 11वां मामला शोघी बैरियर पर तैनात पुलिस जवान का है, जो पूर्व में पॉजिटिव आए जवान के संपर्क में आने से पॉजिटिव आया है। दो अन्य मामले आईजीएमसी के है जंहा पर दो दिन पहले पॉजिटिव आये 12 दिन के बच्चे की नानी और एक अन्य व्यक्ति पॉजिटिव आया है। सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने 13 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है।
इसके अलावा बिलासपुर 3, चंबा 9, हमीरपुर 23, कांगड़ा 41, किन्नौर 15, कुल्लू दो, मंडी दो, सिरमौर 7, सोलन 36 और ऊना 10 मामले सामने आए हैं। इनके आने से प्रदेश में कोरोना के मामले 6416 हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मामले 1613 हैं। वही 4716 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 41 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। 44 लोग इलाज के लिए प्रदेश के बाहर गए हैं। इधर बुधवार को स्वास्थ्य सचिव ने बाकायदा अलर्ट जारी किया है कि राज्य में कोरोना से हो रही मौतों में लोगों की लापरवाही ज्यादा जिम्मेदार है। लोग लक्षण आने के बाद भी देरी से अस्पताल आ रहे हैं और उन्हें बचाने में दिक्कत आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *