शिमला में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटीव, सोलन बीबीएन में 41 कोरोना पॉजिटिव,

शिमला में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटीव, सोलन बीबीएन में 41 कोरोना पॉजिटिव,

राजधानी शिमला के टुटू में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के परिवार के पांच लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को कोविड अस्पताल डीडीयू शिफ्ट किया जा रहा है। टुटू में कोरोना संक्रमित पाया गया व्यक्ति शिमला में अतिरिक्त महाधिवक्ता के कार्यातय तैनात है।बदी-बरोटीवाला-नालागढ़ में रविवार को 41 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सिरमौर में रविवार को 10 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इन 10 मामलों में 6 गोविंंदगढ़ मोहल्ला नाहन से तथा 4 पावंटा साहिब से संबंधित है। जिला दंडाधिकारी डॉ आरके परूथी ने बताया कि गोविंंदगढ़ मौहल्ला नाहन के 6 नए पॉजिटिव आए मामलों में 1 पुरूष जिसकी उम्र 30 वर्ष है तथा 5 युवती/महिलाएं हैं जिनकी उम्र 14 से 55 वर्ष के बीच है।

वही 6 लोग मंडी में पॉजिटीव पाए गए है और कल देर रात के बाद अभी तक 14 लोग काँगड़ा में पॉजिटीव पाए गए है सुबह भी 5 लोग शिमला जिला में पॉजिटीव पाए गए थे और 1 बिलासपुर जिले से पुलिस का जवान पॉजिटीव पाया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *