शिमला में मंगलवार शाम को कोरोना के तीन नए मामले आए हैं। तीनों सुन्नी के बताए जा रहे हैं। संक्रमित 14 जून को निजी वाहन से दिल्ली से शिमला सुन्नी लौटे थे और संस्थागत क्वारंटीन किए गए थे। संक्रमितों में एक महिला, उसका बेटा और भाई शामिल है। सीएमओ शिमला डॉ. सुरेखा चौपड़ा ने इसकी पुष्टि की है।
