शिमला के समीप छोटा शिमला के एरा होम इलाके में चार मंजिला भवन ढह गया। जानकारी के मुताबिक यह भवन शिमला शहर के कारोबारी का बताया जा रहा है। हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। चार मंजिला भवन कुछ समय पहले ही तैयार हुआ है। हादसे के समय भवन में कोई मौजूद नहीं था।भारी बारिश के कारण भवन के नीचे की जमीन धंस गई और बिल्डिंग ढह गई। प्रशासन की टीम जांच में जुटी हुई है। यह पता लगाया जा रहा है कि इस भवन में कौन कौन रहता था। भवन ढह जाने से साथ लगते मकान में मलबा जा गिरा है जिससे साथ लगते मकान को भी आंशिक नुकसान हुआ है। मोके पर मौजूद एस डी एम शहरी नीरज चांदला ने बताया कि जानकारी मिली कि सुबह 10:30 बजे बिल्डिंग गिरी है किन कारणो से ये हादसा हुआ,क्या कंस्ट्रक्शन घटिया तरीके का था इन सभी कारणों की जाँच की जा रही हैं अगर इसमें कोई दोषी होगा तो करवाई होगी
