जिला शिमला के लिए महत्वपूर्ण सूचना
1—जिला शिमला में नेशनल हाइवे पर ट्रक रिपेयर वर्कशॉप्स अब रहेगी खुली।2—LTV मोटर मैकेनिक शॉप हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार को सुबह 10 से 1 बजे तक खुलेगी। जैसा भी उस क्षेत्र के SDM व्यवस्था बनाएगे।-सभी टायर पंक्चर की दुकान सुबह 10 बजे से 1 बजे तक खुली रहेगी।4 इंश्योरेंस आफिस सुबह 10 से 2 बजे तक खुले रहेंगे।
