शिमला
शिमला घूमने आए चीन के नागरिकों को बिना सूचना दिए ठहराने पर पुलिस ने होम स्टे संचालक के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा दर्ज किया है। नियम के मुताबिक किसी विदेशी को अपने यहां ठहराने की सूचना सी फार्म के जरिये पुलिस प्रशासन को देना अनिवार्य होता है। होम स्टे संचालक की ओर से इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई थी।
जब मामला सामने आया तो प्रशासन ने चीनी पर्यटकों की स्वास्थ्य जांच होम स्टे में ही करवाई। कोरोना वायरस के चलते पहले ही चीनी पर्यटकों को लोग संदेह की नजर से देख रहे हैं। हालांकि गुरुवार को सभी चीनी पर्यटक शिमला छोड़ कर चले गए हैं। जांच में होम स्टे संचालक की लापरवाही सामने आने पर एफआईआर दर्ज की गई। एसपी शिमला ओमापति जमवाल ने इस मामले पर पुष्टि की है।