कल यानी 4 मई से पूरे शिमला जिले सहित मॉलरोड शिमला, लोअर बाजार शिमला संजौली सहित सभी दुकानों को खोलने के आदेश शिमला डीसी अमित कश्यप ने कर दिए हैं इसके लिए एग्जिट प्लान तैयार कर दिया गया है सुबह 9:30 बजे से 2:30 बजे तक दुकाने खुलेगी लोअर बाजार में एक दिन एक तरफ औऱ दूसरे दिन।दूसरी तरफ की दुकानें खुलेगी औऱ आने जाने के लिये वन वे रास्ता होगा और कैसा होगा एग्जिट प्लान डीसी शिमला अमित कश्यप को सुनिये



