शिमला। जिला शिमला से कोविड-19 संक्रमण के 2 नए मामले सामने आए हैं। ये दोनों मरीज शिमला के देहा इंस्टुशनल कोरनटीन में थे अभी पुष्टि नही हुई है chopal के किस क्षेत्र से है इससे पहले भी चौपाल से ताल्लुक रखने वाले 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी की गई थी। बता दें कि इससे पहले भी आज के दिन शिमला जिले से एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था। उक्त शख्स रोहडू का रहने वाला था, जो कुछ दिनों पहले पुणे से लौटा था।वहीं अब कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद शिमला में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 9 हो गई है।
जिसमें से 7 केस एक्टिव हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 235 पहुंच गया है। जिसमें कुल 163 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में आज के दिन अब तक कुल 12 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 8 हमीरपुर, 1 ऊना और 3 मामले राजधानी शिमला से सामने आए हैं।
