शिमला शहर और आसपास आज तीन नए कोरोना के मामले आये हैं ये तीन में से 2 मामले कांटेक्ट हिस्टरी के है जबकि एक मामले चौकाने वाला है शिमला में भराड़ी में पिछले दिनों एक सीआईडी के सम्पर्क में कई परिवार के सदस्यों पॉजिटीव आये थे आज एक और उसकी के संपर्क का पॉजिटीव आया है एक व्यक्ति कसुम्पटी में पॉजिटीव आया है ये व्यक्ति एडिशनल एडवोकेट जनरल के संपर्क का बताया जा रहा है जो कसुम्पटी में बिल्डिंग पहले से सील हैं तीसरा मामला शिमला मॉलरोड पर स्केंडल पॉइंट पर जनरल पोस्ट आफिस में महिला है इस महिला को फलू की शिकायत थी और ये आईजीएमसी फ्लू ओपीडी में जांच करवाने गयी थी इसका टेस्ट होने के बाद ये पॉजिटीव पाई गईं हैं इसकी कोई ट्रेवल हिस्टरी नही है अब ये किसके संपर्क में आयी ये चौकने वाला मामला है औऱ अब इसके संपर्क में आये लोगों और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों की चिंता बढ़ गयी हैं अब शिमला जिला में टोटल पॉजिटीव केस की संख्या 168 और 85 एक्टिव और 80 लोग ठीक हो गयी
