शिमला में 4 सहित 5 अन्य  कोरोना पॉजिटीव मामले आए, जानिए पूरी खबर

शिमला में 4 सहित 5 अन्य कोरोना पॉजिटीव मामले आए, जानिए पूरी खबर

शिमला

हिमाचल प्रदेश में आज सुबह की शुरूआत कोरोना मामले के सामने आने के साथ हुई है। प्रदेश में बिलासपुर में 3, शिमला में 4 और कुल्लू में 2 नए केस सामने आए हैं। बिलासपुर में जो मामले सामने आए हैं उनमें से दो मामले एम्स हॉस्पिटल कोठीपुरा से संबंधित है। इन दोनों को एम्स निर्माणाधीन साइट पर क्वारंटाइन किया गया था। इनकी उम्र 18 वर्ष और 26 वर्ष है। जबकि एक अन्य मामला जिसकी उम्र 28 वर्ष जो कि 12 अगस्त को बद्दी से आया था। इसे होम क्वारंटाइन किया गया था तथा यह हरलोग तहसील घुमारवीं का रहने वाला है।दूसरी ओर राजधानी शिमला में देर रात 4 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिनमें तीन मामले ठियोग मतियाना के हैं, जबकि चौथा मामला कृष्णा नगर का है। मतियाना में बाहरी राज्यों से पहुंचे तीन सेब व्यापारी पॉजिटिव निकले हैं सभी क्वारंटाइन किये गए हैं। जबकि 3 दिन पहले आईजीएमसी के ट्रॉमा वार्ड में पॉजिटिव पाए गए युवक की मां भी पॉजिटिव निकली है। युवक के ट्रॉमा वार्ड में पॉजिटिव पाए जाने के बाद 41 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। युवक ट्रॉमा वार्ड में स्कूटी से गिरने के कारण एडमिट था, लेकिन जब युवक का टेस्ट लिया गया तो वह पॉजिटिव पाया गया है। अब युवक की मां भी पॉजिटिव निकली है। शिमला कृष्णा नगर में अब तक 3 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। कृष्णानगर का आधा हिस्सा सील किया गया है। कृष्णानगर शिमला शहर के साथ सटा हुआ है इसलिए शहर में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। वहीं कुल्लू में भी दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें एक 40 साल की महिला है जो कि शिमला से आई है, वहां वह इलाज के लिए जाती थी। वहीं एक 33 साल का आर्मी जवान हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *