शिमला जिला के पुलिस थाना रोहड़ू के तहत दुष्कर्म का मामला सामने आयाहैं। मामले में जहां भाई ने अपनी ही चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। जानकारी के अनुसार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला 27 मई का है। पीड़िता चचरे भाई की कार में अपनी बहन के साथ घर लौट रही थी।
इस दौरान आरोपी ने रास्ते में उसकी बहन को कार से उतार दिया और उसे गाड़ी सिखाने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर अपनी हवस का शिकार बना डाला । आरोपी उसके बाद भी युवती को परेशान करता था, जिससे तंग आकर युवती ने सारी जानकारी परिजनों को दी तथा युवक के खिलाफ रोहड़ू थाने में मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
