शिमला,,,रामपुर के सैंज के हल्याणा समाथला सड़क पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है, इस हादसे में कार में सवार पति पत्नी में पति की मौत हो गई है और पत्नी गम्भीर रूप से घायल है उसे उपचार के लिए रामपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह दस बजे यह हादसा हुआ। कार न HP 62c 1026 ऊपर के रोड से निचले रोड को लुडकी है, दोनों घायलों को रामपुर अस्पताल ले जाया गया है, अस्पताल में चालक रणधीर मेहता vpo समाथला तह कुमारसेन, शिमला उम्र 59 वर्ष को मृत घोषित किया गया है जबकि इनकी पत्नी अनीता मेहता उम्र 52 वर्ष घायल हो गई ।
