आज सुबह NH 5 पर शिमला जिला मे झाकड़ी थाना के अंतर्गत आने वाले रतनपूर में एक पिकअप (HP63B1442) बेकाबू होकर घर की सीढ़ियों पर जा गिरी। तड़के हुए इस हादसे में जीप सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और ड्राइवर समेत 5 अन्य जख्मी हुए।
एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत पाया गया । अन्य पांचों को घायल अवस्था में रामपुर स्थित खनेरी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है । मृतक की पहचान 24 वर्षीय योगेश शर्मा पुत्र टिक्कम राम, निवासी गांव ढांसा तहसील रामपुर के रूप में हुई है। घायलों में चालक खुशवंत सिंह (24) पुत्र सतेंद्र सिंह निवासी धार गौरा, अजय कुमार (28) पुत्र रमेश निवासी सुन्नी, सुनील कुमार (25) पुत्र नोक राम निवासी सुन्नी, राज पाल (20) पुत्र भिरत राम निवासी निरमण्ड और नरेंद्र कुमार (25) पुत्र देवराज निवासी सुन्नी के रूप में हुई है।
